Sunday, January 25, 2015

ओबामा

मैं आऊँगा कभी
यूँ ही लाल किले पे
एक गणतंत्र दिवस पे
जवानों की कदमताल देखने
थल, जल, और वायु सेना का
शक्ति प्रदर्शन देखने
हर राज्य की झाँकी देखने
उनकी संस्कृति देखने |

मैं आऊंगा यूँही कभी
लाल किले पे
तिरंगे को लहरता देखने
राष्ट्रगान सुनने
देश का गुणगान सुनने
जय हिंद का गूँज सुनने |

हाँ मैं ज़रूर आऊंगा
लाल किले पे, यूँ ही कभी
बिना किसी के बुलावे पे
ना कोई ताम-झाम किए
ना कोई ड्रामा किए
ना कोई डिजाइनर जामा पहने
और ना किसी ओबामा को संग लिए | 

No comments:

Post a Comment