Sunday, September 6, 2020

अर्थशास्त्री मोर

मोरिया दानों चुग गियो रे PM रे हाथ मा
ओ म्हारी इकोनॉमी में 
बह गई रे कटार, मोरिया
दानों चुग गीयो रे PM रे हाथ मा...

मोरिया कोरोना ने दोष देनो छोड़ दे
मोरिया कोरोना ने दोष देनो छोड़ दे
ओ म्हारी GDP तो
खायगी गोतो पेहला सूं मोरिया 
दानों चुग गीयो रे PM रे हाथ मा ...

मोरिया हिवडे री बात्या करना छोड़ दे
मोरिया हिवडे री बात्या करना छोड़ दे
ओ थारी जनता री
दुख री बात्या सुनले मोरिया
दानों चुग गीयो रे PM रे हाथ मा ।




Thursday, July 16, 2020

नदी

तुम उस नदी जैसी हो 
जो एकदम शीतल
कलकलाहट करती हुई 
बहती रहती है

कहां से आ रही है,
उन पहाड़ों के पीछे से 
और कहां, कौनसे
समंदर में समा जाएगी
ये नहीं पता मुझे

पर उसी के किनारे बैठ कर 
पूरी बस्ती बसी है मेरी
और जब-जब ये नदी
बहना बंद कर देती हो, 
तो वो बस्ती उजड़ जाती है ।

Monday, July 6, 2020

आत्मनिर्भर है बनाया

अच्छा चलता हूँ
चुनावों में याद रखना
मेरे भाषणों को WhatsApp पे Forward करना


दिल के संदूकों में
अच्छे दिन की आस रखना
नोट बंदी मे भी
सेना को सलाम करना

काला धन तेरा, मैने ले लिया
Electoral bonds से उसको मैने सफेद किया

आत्मनिर्भर है बनाया
आत्मनिर्भर है बनाया
आत्मनिर्भर है बनाया
India   - X2

Mmm
रैलयो में मेरी
तुम ना रहे तो
भीड़ ही नही है 
भीड़ ही नही है
किस्से तुम्हारी बर्बादियों के
कम तो नहीं है
कम तो नहीं है


कितनी दफ़ा, जनता को मेरी
मन्न की बातों से मैने
देखो भ्रमित किया

आत्मनिर्भर है बनाया
आत्मनिर्भर है बनाया
आत्मनिर्भर है बनाया
ओ India   - X2

Press Conference से अपना रास्ता
मोड़ के चला
फकीर हूँ मैं
अपना झोला उठा के चला

मन्न की बातें रख के
तेरे तकिये तले
बैरागी, बैरागी का सूती झोला
उठा के चला


आत्मनिर्भर है बनाया
आत्मनिर्भर है बनाया
आत्मनिर्भर है बनाया
ओ India   - X2


Sunday, May 10, 2020

हवाई सपने

वो हवाई चप्पल वालो को
हवाई जहाज़ का सपना बेचा था

उनकी हवाई चप्पलें घिस गई
अपने सपने पूरे करते करते

वो हवाई जहाज़ तो उन्हें ही नसीब हुआ
जो हवाई चप्पल में सफर ना करते थे

वो दो वक्त की रोटी कमाने
घर बार अपने छोड़ निकले थे

वो दो वक्त की ही रोटी के संग
फिर अपने घर को लौट रहे थे

जिस पटरी को, जिस रेल को
बड़ी मेहनत से उन्होंने बनाया था

उसी पटरी पे , उसी रेल से
अपने घर को लौटना चाहा था

उसी पटरी पे, उसी रेल से
वो अपने घर ना लौट सके

उसी पटरी पे, उसी रेल ने
वो सपने उनके कुचल दिए |


अंकित कोचर 

सरकारी दीवार


दीवारें कभी बहरी नहीं होती
चूंकि दीवारों के भी कान होते है
पर सरकार तो बहरी ही होती है
कानों के होते हुए भी वह कुछ नहीं सुनती है 

दीवारें अक्सर गूंगी होती है,
पर फिर भी वो जो सुनती है
उसी को बार बार दोहराती है 

सरकार कभी गूंगी नहीं होती
पर चूंकि सरकार बहरी होती है
इसलिए वो कुछ नहीं सुनती है
और जो भी कहती है
वो सिर्फ अपने मन की बात होती है 

सरकार चाहती है कि
जनता गूंगी हो
ताकि वो चुप रहे
ना सवाल करे
ना चीखे ना चिल्लाए
पर बहरी ना हो
ताकि वो जब अपने मन की बात कहे
तो उसे बस जनता सुनती रहे 

जनता चाहती है कि
सरकार ना गूंगी हो , ना बहरी हो
और अंधी तो बिलकुल ना हो
ताकि आस पास में को कुछ ग़लत हो रहा है
वो उसे देख सके, सुन सके
और उसपे आवाज उठा सके 


वैसे तो सरकार और दीवार में बहुत अंतर है
बहुत असमानता है
वो दोनो एक दूसरे का पर्याय कभी नहीं है
पर सरकार और दीवार
ये दोनों आपको कैद करके रख सकती है 


अंकित कोचर 

Friday, April 10, 2020

Chronology

पहले आप वोट देंगे
फिर वो आपको चोट देंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप सरकार चुनेंगे
फिर वो आपको भूनेंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप टैक्स भरेंगे
फिर वो अपनी जेब भरेंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप काला धन वापस लाने को कहेंगे
फिर वो आपसे आपका हो धन ले लेंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप Digital India की बात करेंगे
फिर वो Internet को ही Ban कर देंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप उनसे असहमत होंगे
फिर वो आपको गद्दार करार कर देंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप उनसे डिग्री मांगेंगे
फिर वो आपसे, आपके ही कागज़ मांगेगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप भविष्य की बात करेंगे
फिर वो आपको इतिहास में लेकर पटक देंगे
आप Chronology समझिए |


पहले वो आपसे (Police से) भीड़ पे डंडे पिटवाएंगे
फिर वो उसी भीड़ से किसी सुबोध या किसी रतनलाल (Police वाले) की हत्या करवाएंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप Privacy और Justice की बात करेंगे
फिर वो Sealed Envelope से Judge को ही संसद  पहुँचा देंगे
आप Chronology समझिए |


पहले वो आपको गद्दारों को गोली मारने को उकसाएंगे
पर गद्दार कौन है , यह कभी नहीं बताएंगे
आप Chronology समझिए |


पहले आप जन गण मन की बात करेंगे
फिर वो जन,  गण और  मन को अलग-थलग करके रख देंगे
आप Chronology समझिए |